हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोटा में फंसे 44 छात्रों को हिसार वापस लाया गया - कोटा से हिसार छात्र वापस लाए गए

राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन के कारण फंसे हरियाणा के लगभग 858 छात्रों को रोडवेज रेवाड़ी डिपो की बसों से वापस लाया गया. प्रदेश सरकार ने छात्रों को वापस लाने के लिए रोडवेज की बसों को कोटा भेजा था.

44 students stranded in Kota brought back to Sirsa during lockdown
44 students stranded in Kota brought back to Sirsa during lockdown

By

Published : Apr 25, 2020, 7:31 PM IST

हिसार: राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन के कारण फंसे हरियाणा के लगभग 858 छात्रों को रोडवेज रेवाड़ी डिपो की बसों से वापस लाया गया. प्रदेश सरकार ने छात्रों को वापस लाने के लिए रोडवेज की बसों को कोटा भेजा था.

हिसार जिले के भी 44 छात्र लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे थे, जिन्हें हरियाणा रोडवेज की बस से शनिवार सुबह हिसार लाया गया. बता दें कि छात्र कोटा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में कोचिंग ले रहे थे और लॉकडाउन होने के कारण वहां फंस गए थे. सभी 44 छात्रों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की गई.

ये भी जानें-भिवानी: कोटा से लाए गए बच्चों को लोहानी में किया गया क्वारंटाइन

इसके बाद सभी बच्चों के कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. कोटा से लाए गए सभी छात्रों को क्वारंटाइन किया गया है. हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में छात्रों को क्वारंटाइन किया गया है.

हॉटस्पॉट क्षेत्रों से आने के कारण सभी छात्रों को मेडिकल परीक्षण होगा और क्वॉरेंटाइन का समय पूरा होने के बावजूद सभी छात्र अपने घरों में वापस जा सकेंगे. राजस्थान के कोटा को एजुकेशन का हब माना जाता है. कोटा में जेईई, आईआईटी आदि प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवाई जाती है.

लॉकडाउन के कारण यातायात की सभी व्यवस्थाएं बंद होने के कारण कोटा में गए छात्र लॉकडाउन में वहां फंस गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details