हिसार:हरियाणा के जिला हिसार में हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 25 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 अप्रैल को पहली बार हिसार आएंगी. समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करेंगी. इस दौरान राष्ट्रपति भाषण के साथ बच्चों को डिग्रियां देंगी. वहीं, समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी अति विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. साथ ही कृषि मंत्री जेपी दलाल भी बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे.
वहीं, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई कमियों का भी गठन किया गया है. एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर बलदेव राज कंबोज ने बताया कि यूनिवर्सिटी में 24 अप्रैल को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में पास आउट सभी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा. जो विद्यार्थी अगस्त 2021 से सितंबर 2022 तक टर्म में डिग्री पूरी कर चुके हैं, उन सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा.
विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन तथा डॉक्टर की उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा. जो विद्यार्थी सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा उसको गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही वीसी ने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए भी तमाम इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए कमेटियों का गठन किया गया है जो समारोह में पूरी व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे.