हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: IAS बनना चाहती है हरियाणा बोर्ड की ये टॉपर बिटिया, बताया सफलता का ये राज़ - 10TH RESULT

BSEH की 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. प्रदेश में 57.39 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. एक बार फिर से लड़कियों ने परीक्षा परिणाम में लड़कों को पछाड़ा है. 62.17 फीसदी लड़कियां और 53.43 फीसदी लड़के पास हुए हैं.

हरियाणा की दूसरी टॉपर बनी निधि

By

Published : May 17, 2019, 6:24 PM IST

हिसार: हरियाणा बोर्ड की 10वीं के परिणाम आ चुके हैं. इस बार भी छोरियों ने बाजी मारी है. अगर बात हिसार की करें तो हिसार की दो लड़कियों ने टॉप थ्री में अपनी जगह बनाई है. निधि ने 496 अंक हासिल कर प्रदेश भर में दूसरा नंबर हासिल किया. निधि के पिता दलबीर प्रॉपर्टी डीलर हैं और मां सुशीला देवी हाउसवाइफ हैं.

हिसार की टॉपर बिटिया निधि ने ईटीवी भारत से ख़ास बातचीत की और अपनी सफलता का राज बताया.

टॉपर बिटिया निधि ने ईटीवी भारत से ख़ास बातचीत की

रात-रात भर पढ़कर बनी टॉपर
निधि ने बताया कि उन्हें 100 में से 100 प्रतिशत की उम्मीद थी, लेकिन 12वीं का रिजल्ट देखकर वो समझ गई कि 100 प्रतिशत अंक हासिल करना उतना आसान नहीं है. निधि ने बताया कि वो दिन रात मेहनत कर टॉपर बनी हैं.

बड़े होकर IAS बनना चाहती हैं
निधि ने बताया कि वो बड़े होकर IAS बनना चाहती हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मैथ और साइंस उनका पसंदीदा सब्जेक्ट है. निधि ने कहा कि कोई भी मेहनत कर इतने अंक हासिल कर सकता है. बस जरूरत है तो लगन और मेहनत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details