हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसारः कोहरे का कहर, हांसी बाईपास पर आपस में टकराए 10 वाहन - हिसार आपस में टकराई 10 गाड़ियां

घने कोहरे के चलते बीती रात हांसी बाईपास पर ढाणा गांव की तरफ 10 वाहन आपस में टकरा गए. पूरी रात एक के बाद एक वाहन टकराते रहे और हादसों में करीब 5 लोग घायल हो गए.

कोहरे का कहर
कोहरे का कहर

By

Published : Jan 22, 2020, 6:18 PM IST

हिसार:कोहरी की चादर अब सड़कों पर दौड़ते वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो रही है. घने कोहरे के चलते बीती रात हांसी बाईपास पर ढाणा गांव की तरफ 10 वाहन आपस में टक्करा गए. पूरी रात एक के बाद एक वाहन टक्कराते रहे और हादसों में करीब 5 लोग घायल हो गए.

मुर्गों से भरे तीन कैंटर भी इस हादसे का शिकार हो गए. जिस वजह से सैंकड़ों मुर्गों की मौत हो गई. वहीं जो जिंदा मुर्गें कैंटर में बचे थे उन्हें आसपास के लोग चुरा ले गए. वाहन चालकों ने आरोप लगाया है कि पुलिस काफी देरी से घटनास्थल पर पहुंची, अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो काफी वाहनों को हादसे का शिकार होने से बचाया जा सकता था.

हांसी बाईपास पर आपस में टकराए 10 वाहन

पिछले दो दिनों से हांसी और आसपास का क्षेत्र घने कोहरे की चपेट में है. जिसकी वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन चालक सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. बीती रात बाईपास पर दो गन्ने के ट्रैक्टर, तीन मुर्गों से भरे कैंटर, तीन कारें सहित 10 गाड़ियां आपस में टक्करा गई.

ये भी पढ़िए:भिवानी: बंदरों के आतंक से शहर को मिलेगी निजात, मंकी कैचिंग के लिए जारी किया टेंडर

हादसे में घायल हुए कैंटर सवार विकास ने बताया कि बाईपास पर शहर की तरफ मुड़ने वाले मोड़ पर गन्ने से भरे ट्रैक्टर से उनकी गाड़ी भीड़ गई. इसके बाद पीछे चल रहे दो अन्य कैंटर भी उनके कैंटर से टक्करा गए. वहीं दूसरे कैंटर ड्राइवर रामनिवास ने बताया कि इसके बाद एक के बाद कई वाहन आपस में टक्कराते चले गए और सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की लंबी लाइन लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details