हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वीकेंड लॉकडाउन का गुरुग्राम में दिखा व्यापक असर, ज्यादातर दुकानें दिखी बंद - गुरुग्राम वीकेंड लॉकडाउन असर

गुरुग्राम में वीकेंड लॉकडाउन खासा असर देखने को मिला. इस दौरान ज्यादातर दुकानदारों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन किया. शहर में लगभग सभी दुकाने बंद नजर आई.

weekend lockdown in gurugram
weekend lockdown in gurugram

By

Published : Aug 22, 2020, 5:14 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा सरकार ने राज्‍य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बडा़ कदम उठाया है. अब पंजाब की तरह हरियाणा में भी वीकेंड पर लॉकडाउन लागू रहेगा. इसके तहत राज्‍य में शनिवार और रविवार को दुकानें और कार्यालय बंद रहेंगे. इस दौरान सिर्फ आवश्यक जरूरत वाली वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी. ये आदेश आज से लागू हो गया है.

गुरुग्राम में भी वीकेंड लॉकडाउन के पहले दिन व्यापक असर देखने को मिला. गुरुग्राम जिला प्रशासन ने तमाम दुकानों को बंद कराया तो वहीं सिर्फ जरूरी सेवाओं की दुकानें ही गुरुग्राम में अब खुली हुई है. दरअसल प्रदेश में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 52,000 के पार पहुंच गया है. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए वीकेंड लॉक डाउन की घोषणा की थी.

वीकेंड लॉकडाउन का गुरुग्राम में दिखा व्यापक असर, देखें वीडियो

सरकार के आदेश का असर गुरुग्राम में भी देखने को मिला. गुरुग्राम में दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा और बाजार सुनसान दिखाई दिए. वहीं जिन दुकानदारों ने दुकानें खोली थी उन्हें पुलिस की ओर से समझाया गया. बता दें कि वही गुरुग्राम में भी फिर से कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है. रोजाना गुरुग्राम में अब 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिन भी गुरुग्राम में 120 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद लगातार वीकेंड लॉकडाउन लगाने की मांग उठ रही थी और सरकार भी इस पर विचार कर रही थी.

ये भी पढ़ें- पंचकूला: मां के साथ सैर कर रही युवती का कार सवार बदमाशों ने किया अपहरण

अगर बात हरियाणा की करें तो प्रदेश में पहली बार एक दिन में 1203 नए मरीज मिले हैं. शुक्रवार को ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने एक दिन में 1000 हजार का आंकड़ा पार किया हो. सरकार की ओर से मरीजों की संख्या को देखते हुए सप्ताह में दो दिन सभी दुकानें और दफ्तर बंद करने रखने का फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details