गुरुग्राम: बुधवार को हुई बारिश से एक बार फिर से गुरुग्राम पानी-पानी हो गया. जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गुरुग्राम में बारिश से खांडसा रोड और सुभाष चौक पर जलभराव से जाम की स्थिति पैदा हो गई. हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई. इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने यात्रियों के लिए ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Heavy Rain in Gurugram: गुरुग्राम में बारिश बनी मुसीबत, दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर जलभराव के चलते लगा लंबा जाम
गुरुग्राम पुलिस ने ट्वीट कर बारिश से हुए जलभराव का अलर्ट जारी किया है, ताकि जाम की इस स्थिति से निपटा जा सके. गुरुग्राम पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 'सुभाष चौक के पास जलभराव की रिपोर्ट मिली है. हमारे ट्रैफिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और ट्रैफिक जाम को खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं. इस रास्ते पर आने वाले लोग दूसरे रूटों का इस्तेमाल करें.'
गुरुग्राम पुलिस की तरफ से एक के बाद एक तीन ट्वीट किए गए हैं. जिसमें उनकी तरफ से जलभराव की जानकारी दी गई है. एक दूसरा ट्वीट कर गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि 'खांडसा रोड पर जलभराव की सूचना है. ट्रैफिक अधिकारी वहां पहुंच चुके हैं. आप उधर जाने से बचें.'
तीसरे ट्वीट में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि 'जयपुर की ओर नरसिंहपुर के पास एनएच-48 पर जलभराव की सूचना है. हमारे यातायात अधिकारी यातायात के प्रवाह को सुविधाजनक बनाने के लिए मौके पर हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.'
बता दें कि गुरुग्राम में बुधवार को बारिश की वजह से जलभराव हो गया. दिल्ली एक्सप्रेसवे पर तो एक बस भी पानी में फंस गई थी. जिसे ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया. करीब दो घंटे तक यात्री बस में फंसे रहे. फिलहाल पुलिस प्रशासन जलभराव वाली जगहों पर पहुंच गया है और जाम को खुलवाने की कोशिश जारी है. एक बार फिर से बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है. सिर्फ कुछ घंटे की बारिश में ये हाल है तो मानसून में क्या हाल होगा.