गुरुग्राम:वो जिला जिसकी तारीफ पूरी दुनिया में होती है. इस शहर पर पूरे देश को गर्व है, लेकिन आज जो इस शहर की हालत है. उसे देखकर बस अफसोस ही कर सकते हैं. बस कुछ घंटों की बारिश ने इस शहर की रंगत उतार दी है. अंडर पास में पानी, सड़कों पर पानी, गलियों पानी, जहां भी नजर डालो वहीं ये हालात हैं.
भारी बारिश की वजह से जिले के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. बादल छाए रहने से दिन में ही अंधेरा छा गया है. गाड़ियों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. वहीं जलभराव की वजह से लंबा जाम लग गया. हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, राजीव चौक, इफ्को चौक, वाटिका चौक, हूडा सिटी सेंटर चौक, उद्योग विहार चौक ये तमाम वो बड़े इलाके है. जहां बारिश के बाद जलभराव हुआ और देखते ही देखते जाम की स्थिति बन गई. वहीं गुरुग्राम की नई कॉलोनी में भारी बारिश की वजह से हुए जलजमाव में यह कार के डूबने की तस्वीर आप देख सकते हैं.
आज बारिश ज्यादा है, इसलिए हुआ- निगम आयुक्त