हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना में सरेआम उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां, अधिकारियों को नहीं खबर - sohna code of conduct violation

सूबे में 21 सितंबर से आदर्श आचार संहिता लागू है, लेकिन क्या आचार संहिता का पालन हो रहा है. गुरुग्राम के सोहना विधानसभा क्षेत्र में तो बिल्कुल नहीं. यहां खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

आचार संहिता

By

Published : Sep 27, 2019, 10:03 PM IST

गुरुग्राम:हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. 21 सितंबर से प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. वहीं अब ऐसे मामने सामने आने लगे हैं, जहां चुनाव आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है.

आदर्श आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां
हम बात कर रहे हैं सोहना विधानसभा क्षेत्र की, जहां न तो जिला प्रशासन और न ही चुनाव आयोग की तरफ से कोई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. सड़कों पर चलते आपको राजनीतिक दलों के सैकड़ों होर्डिंग लगे दिख जाएंगे जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और न ही बोर्ड और होर्डिंग को उतरवाया गया है.

सोहना में सरेआम उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां, देखें वीडियो

एसडीएम ने पत्रकारों से बनाई दूरी
बात करें सोहना एसडीएम चीनार चहल की तो उनका भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है. एसडीएम साहिबा पर तो ये भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि वो पत्रकारों के नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल रही है. साथ ही पत्रकारों से उन्होंने दूरी बना ली है.

लापरवाह अधिकारियों पर कौन करेगा कार्रवाई ?
अब इस मामले पर अधिकारी कार्रवाई करने की बात तो जरूर करते हैं, लेकिन कार्रवाई होती किसी पर नहीं दिख रही. यहीं वजह है कि इस समय सोहना में आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसे में देखना होगा कि क्या चुनाव आयोग लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ किसी तरह की विभागीय और कानूनी कार्रवाई अमल में लाता है या फिर यूं ही आचार संहिता की धज्जियां उड़ती रहेंगी.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर लघु सचिवालय में उड़ रही आदर्श आचार संहिता की धज्जियां, दीवारों से नहीं हटाए गए सरकारी कैलेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details