हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला दिवस के अवसर पर सोहना की दो महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित - Womens Day sohna news

महिला दिवस के अवसर पर सोहना की एक बेटी व एक महिला को राज्यस्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा.

two women of sohna will be honored on the occasion of Womens Day
महिला दिवस के अवसर पर सोहना की दो महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित

By

Published : Mar 8, 2021, 10:13 AM IST

गुरुग्राम:महिला दिवस के अवसर पर हरियाणा सरकार सूबे में अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करेगी. इस सम्मान कार्यक्रम का आयोजन सीएम आवास सेक्टर तीन चंडीगढ़ में सुबह नौ बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोहना की दो महिलाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे.

जानकारी के अनुसार विश्व महिला दिवस पर सोहना की बेटी हर्षिता गोयल को उद्यमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा. तो वहीं सोहना खंड के अखलिमपुर गांव की आंगनवाड़ी वर्कर को भी उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्य को लेकर राज्यस्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. सम्मान को लेकर सरकार की तरफ से महिला एवं बाल विकास अधिकारी को पत्र भेज दिया गया है.

बता दें कि, महिला दिवस के अवसर पर हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र भी महिलाओं को समर्पित होगा. महिला दिवस पर विधानसभा की पूरी कार्यवाही का संचालन महिला विधायक करेंगी. ये हरियाणा की राजनीति के इतिहास में पहली बार होगा. महिला दिवस पर बजट सत्र की कार्यवाही के संचालन के लिए विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने पांच महिला विधायकों की एक कमेटी बनाई है.

ये भी पढ़ें:आज हरियाणा में बनेगा इतिहास, पहली बार विधानसभा की पूरी कार्यवाही का संचालन करेंगी महिलाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details