हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 2 बाइक सवार युवकों की मौत - Gurugram Police

गुरुग्राम में शनिवार देर शाम दो बाइक सवारों को एक डंपर ने टक्कर मार (Road Accident In Gurugram) दी. इससे दोनों बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Road Accident In Gurugram
गुरुग्राम में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 2 बाइक सवार युवकों की मौत

By

Published : Jul 31, 2022, 12:20 PM IST

गुरुग्राम : साइबर सिटी गुरुग्राम में शनिवार देर शाम दो बाइक सवार युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा हयातपुर चौक गुरुग्राम (Hayatpur Chowk Gurugram) से आगे हुआ जहां एक तेजरफ्तार डंपर की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है. वही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मौके पर मौजूद एक शख्स की मानें तो बाइक सवार युवक थोड़ी जल्दबाजी में थे और रॉन्ग साइड से आ रहे थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार डंपर को देख बाइक सवार युवकों का बैलेंस बिगड़ गया और बाइक के डिवाइडर से टकराने के बाद दोनों युवक डंपर की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर मौत हो गई.

बता दें की देश भर में सड़क हादसों में जान गवाने वाले मामलो का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इसको लेकर सड़क सुरक्षा नियम को लेकर जिला प्रशासन मीटिंग कर स्थिति का जायजा ले सड़क हादसों में कैसे कमी लाई जा सके इसकी समीक्षा भी करता है लेकिन बावजूद इसके सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details