हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना में भयानक सड़क हादसा, ट्राले के ब्रेक फेल होने से चार गाड़ियों की आपस में टक्कर - trola hit vehicles due to brake fail in sohna

गुरुग्राम के सोहना में एक ट्राले के ब्रेक फेल होने की वजह से चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. पहले ट्राले ने एक बोलेरो गाड़ी को टक्कर मारी उसके बाद बोलेरो गाड़ी सामने कैंटर से टकरा गई, इसके बाद कैंकर ने सामने चल रहे थ्री व्हीलर को टक्कर मारी दी.

trola hit three vehicles due to brake fail in sohna
सड़क हादसा

By

Published : Dec 9, 2019, 8:17 PM IST

गुरुग्राम:सोहना में सोमवार का दिन सड़क हादसों का दिन रहा. सोहना में एक ट्रॉला के ब्रेक फेल के कारण कई सड़क हादसे हुए. पहले तो ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रॉला ने पहाड़ी घाटी मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी को टक्कर मारी उसके बाद बोलेरो गाड़ी सामने कैंटर से टकरा गई और इसके बाद टैंकर अनियंत्रित होकर आगे चल रही थ्री व्हीलर से टकरा गई.

ब्रेक फेल की वजह से चार गाड़ियों की आपस में टक्कर

आपको बता दें कि ट्रॉला के ब्रेक फेल की वजह से तीन गाड़ियों को हादसे का शिकार होना पड़ा. सोहना सिटी थाने के सामने एक तेज रफ्तार ट्रॉला ने बोलेरो को टक्कर मार दी और ट्रॉला का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इसके बाद सोहना गुरुग्राम मार्ग पर बने जीडी गोयन्का स्कूल के पास हुआ, जहाँ यहीं टैंकर टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढो में पलट गया.

सोहना भयानक सड़क हादसा, देखें वीडियो

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

गनीमत रही कि इन सारे हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सोहना में समान से भरे ट्रॉला के पहाड़ी घाटी से उतरते समय उसके ब्रेक फेल हो गए थे. ब्रेक फेल होने के बाद ट्रॉला ने एक बोलेरो गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. इस इस टक्कर के बाद बोलेरो गाड़ी एक कैंटर से टकरा गई. इन हादसे में बोलेरो गाड़ी दोनों गाड़ियों के बीच फंस गई.

बोलेरो गाड़ी के उड़े परखच्चे

स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में बैठे लोंगों को बाहर निकाला गया. हादसा इतना खतरनाक था कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे ही उड़ गए थे, लेकिन चालक के ज्यादा गंभीर चोटे नहीं आई है. हादसा यहीं नहीं रूका. इसके बाद कैंटर ने सामने चल रही थ्री व्हीलर को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि थ्री व्हिलर में सवार 10 लोग बाल-बाल बच गए.

ये भी जाने- अंबाला: ग्वाल मंडी में लगा गंदगी का अंबार, बदबू में जीने को मजबूर लोग

क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया गया

सभी सवार व्यक्ति को मामूली चोटें आई है. इस मामले में पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन की मदद से सड़क से हटवा कर थाने पहुंचा दिया है और ट्राला को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details