हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम: दिव्यांगों की मदद के लिए बांटी गई ट्राई साइकिल

गुरुग्राम के कन्या महाविद्यालय में हीरो मोटोकॉप की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएसआर फंड के तहत दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बांटी गई.

दिव्यांगों को बांटी गई ट्राई साइकिल

By

Published : Aug 9, 2019, 7:47 PM IST

गुरुग्राम: शहर के कन्या महाविद्यालय में हीरो मोटोकॉप की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएसआर फंड के तहत दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बांटी गई, जिसमें उन्हें कुछ उपकरण भी दिए गए, जो उनके लिए सहायक हैं.

दिव्यांगों को बांटी गई ट्राई साइकिल

गुरुग्राम प्रशासन की तरफ से लगातार गरीब लोगों को फायदा देने और समाज कल्याण के लिए सीएसआर के तहत काम कराए जा रहे हैं. इस कड़ी में गुरुग्राम के सेक्टर-14 गर्ल्स कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के अलग अलग इलाकों से आए दिव्यांगों को बांटी गई ट्राई साइकिल. इसके अलावा दिव्यांगों को ऐसे उपकरण भी दिए गए, जो उनके रोजमर्रा में प्रयोग में आते है. इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने भी शिरकत की और दिव्यांगों के लिए एक बेहतर काम बताया.

इस मौके पर जिले भर से सैकड़ों दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बांटी गई. वहीं इसमें कुछ ऐसे लोग थे, जो पूरी तरह से चल भी नहीं पाते थे और आने जाने में एक व्यक्ति की जरूरत होती थी. लेकिन कंपनी की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक साइकिल दी गई है, जिससे दिव्यांगों को काफी सुविधा हुई है. इस साइकिल में काफी स्पेस दिया गया, जिसका वो आसानी से प्रयोग भी कर सकेगा.

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि ये काम बड़ा ही सरहानीय काम है. पिछले कुछ सालों में ही गुरुग्राम में सबसे ज्यादा सीएसआर से जनकल्याण कार्य किए गए है. जिसका सीधा फायदा गरीब लोगों को मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details