गुरुग्राम: साइबर सिटी में लगातार बिजली उपभोक्ताओं को बिल के ज्यादा आने की परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. वहीं अधिकांश इलाकों में तो एवरेज बिल ही दिए जा रहे है. जिसपर अब डीएचबीवीएन ने कमर कस ली है. अगर किसी भी उपभोक्ता का एवरेज बिल आता है तो वो इसकी शिकायत टॉल फ्री नंबर 1912 पर कर सकता है.
गुरुग्राम हरियाणा का सबसे बड़ा ऐसा जिला है जो बिजली विभाग को सबसे ज्यादा रेवेन्यू देता है, लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा बिजली का बिल भरने वाला गुरुग्राम एवरेज बिल आने की भी बड़ी समस्या को झेल रहा है. जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. इस समस्या के समाधान के लिए अब डीएचबीवीएन ने कमर कसी ली है.