गुरुग्राम: बिलासपुर में शराब ठेके पर लूट के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस पूछताछ में ये पता चला है कि आरोपी ने ठेके पर जारे डिस्काउंट मांगा था, तो वहां कर्मचारी ने उसे डिस्काउंट के लिए मना कर दिया. इसके बाद आरोपी ने शराब के ठेके को लूटने की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया.
नहीं मिला डिस्काउंट तो लूट लिया शराब का ठेका, तीन आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने शराब ठेके की कैश वैन को लूटने की योजना बनाई थी, लेकिन वारदात के दिन कैश वैन पहले कैश कलेक्ट करते निकल चुकी ती.
ये भी पढे़ं-पानीपत में नेशनल खिलाड़ी को अध्यापकों ने बेरहमी से पीटा, पुलिस ने किया मामला दर्ज
जिसके बाद लूट के मास्टरमाइंड धर्मवीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर कैश काउंटर को लूट लिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक फोटो भी कब्जे में ली है. इस फोटो में आरोपी एक बिस्तर पर नोटों की गड्डी के साथ लेटा हुआ है.
ये भी पढ़ें-प्रेमी युगल की तफ्तीश करने भरतपुर गई हरियाणा पुलिस की पिटाई, VIDEO वायरल