गुरुग्राम: हमारे पास कोई सैटेलाइट नहीं है, जो चोर लुटेरों को पकड़ ले ये कहना है सेक्टर 10 ए थाना में तैनात पुलिस कर्मी का. जिसके कंधों पर सेवा सुरक्षा और सहयोग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. बीते 2 साल में दर्जनों लूट और चोरी की वारदातों को हथियार बंद बदमाश अंजाम दे चुके हैं, लेकिन अभी तक बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं दिखाई देता.
बदमाशों ने कई लाख की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
दरअसल, सेक्टर 37 की इसी कंपनी में गार्ड को बंधक बना कर 5 से 7 हथियारबंद बदमाश प्लेटिंग की कंपनी से कई कीमती कलपुर्जों के साथ-साथ डेढ़ से दो लाख रुपये के तांबे के कई बंडल अपने साथ ले गए. पूरी वारदात कंपनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसकी जानकारी देर रात ही पुलिस कंट्रोल रूम में दे दी गई.
गुरुग्राम में गार्ड को बंधक बना डेढ़ लाख की डकैती, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- गोहाना में बदमाशों का आतंक, एक ही दिन में दो लूट के मामले दर्ज
बढ़ते चोरी के मामले, कहां है पुलिस ?
आपको बता दें कि उद्योग विहार फेस-2 में ये कोई पहला लूट या चोरी का मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे गिरोह ऐसी दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं सेक्टर 37 फेस-2 के ही एक और कंपनी मालिक की मानें तो उनकी कंपनी में भी एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार 7 से 8 नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
साइबर सिटी गुरुग्राम के सिर्फ सेक्टर 10ए थाना क्षेत्र में 2018 में 30 चोरी के मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2019 में ये आंकड़ा अभी तक दो दर्जन की संख्या को पार कर चला है. ऐसे में सेक्टर 10ए थाना क्षेत्र में रहने वाले लोगों मे डर का माहौल बना हुआ है. वहीं चोरी और लूट की वारदातों को लेकर जब मीडिया ने पुलिस से बात करनी चाही तो पुलिस अधिकारियों ने साफ इंकार कर दिया.