गुरुग्राम:सोहना के मॉडल संस्कृति स्कूल को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए स्कूल कमरों के दरवाजे व ताले तोड़कर 16 छत के पंखों को चोरी कर लिया. स्कूल प्रशासन द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ सोहना सिटी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
सिटी थाना पुलिस ने स्कूल प्रशासन की लिखित शिकायत के बाद मौका मुआयना करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं स्कूल प्रशासन ने सिटी पुलिस थाना से मॉडल संस्कृति स्कूल के पास रात्रि गश्त बढ़ाने की भी मांग की है. जिससे सकूल में चोरी की वारदातों पर अंकुश लग सके.
सोहना के मॉडल संस्कृति स्कूल में चोरों ने पंखों पर किया हाथ साफ बता दें कि, पहले दिवाली पर मॉडल संस्कृति स्कूल से पंखे चोरी किए गए थे और अब फिर एक बार मंगलवार को पंखे चोरी किए गए हैं. वहीं चोरी की इस वारदात के बाद स्कूल प्रशासन भी हरकत में आ गया है. स्कूल प्रधानाचार्य सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि विद्यालय का एरिया काफी बड़ा है और चौकीदार मात्र एक ही है. एक चौकीदार की और नियुक्ति करने के लिए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-करनाल अनाज मंडी की एसबीआई शाखा में चोरों ने की चोरी की नाकाम कोशिश, पुलिस कर रही है जांच
वहीं सकूल के साथ बने देवीलाल खेल स्टेडियम में रहने वाले चौकीदार की भी मदद रात्रि के समय ली जाएगी क्योंकि यहां मॉडल संस्कृति स्कूल बनाए जाने के बाद काफी महंगे कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब व प्रोजेक्ट लगाए गए हैं, क्योंकि सकूल को मॉडल संस्कृतिक बनाए जाने के बाद पूरे तरीका से डिजिटल बनाया जा रहा है. खैर अब देखना होगा कि क्या स्कूल के अंदर चोरी की वारदातों पर अंकुश लग पाएगा या फिर यूं ही मॉडल संस्कृति स्कूल में चोरी की वारदात घटित होती रहेंगी.