हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निर्भया केस: न्यायपालिका जल्द करे ऐसे मामलों का निपटारा- सुमन दहिया - Rapists hanged nirbhaya case

साल 2012 के निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड मामले में सात साल, तीन महीने से ज्यादा समय के बाद 20 मार्च को इंसाफ हो गया. तमाम कानून दांव-पेंच के बाद निर्भया के दोषियों को आज तड़के 5.30 बजे फांसी पर लटका दिया गया.

suman dahiya comment on ap singh on nirbhaya case
सुमन दहिया, पूर्व उपाध्यक्ष, हरियाणा महिला आयोग

By

Published : Mar 20, 2020, 12:11 PM IST

गुरुग्राम: सात साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली के निर्भया गैंगरेप मामले में चार दोषियों को फांसी दे दी गई. दिसंबर 2012 के निर्भया कांड में दोषी मुकेश सिंह, विनय शर्मा, अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता को फांसी आज सुबह फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया गया.

लंबे संघर्ष के बाद निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने के बाद देश की महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध कम हो जाने की उम्मीद है. वहीं, हरियाणा महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष सुमन दहिया ने कहा कि न्यायपालिका जल्द करे ऐसे मामलों का निपटारा करना चाहिए. ताकि लोगों में इसका संदेश जाए.

न्यायपालिका जल्द करे ऐसे मामलों का निपटारा

आपको बता दें कि 2650 दिनों के इंतजार के बाद चार दोषियों को हुई फांसी के बाद निर्भया की मां ने खुशी जाहिर की है. चारों दोषियों- अक्षय, पवन, विनय और मुकेश को फांसी दिए जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में निर्भया की मां ने कहा, 'अंत में उन्हें फांसी दे दी गई, यह एक लंबा संघर्ष था. आज हमें न्याय मिला, यह दिन देश की बेटियों को समर्पित है. मैं न्यायपालिका और सरकार को धन्यवाद देती हूं.'

ये भी पढ़ें-यमुनानगर योजनाकार विभाग ने 5 अवैध कॉलोनियों पर चलाया पीला पंजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details