गुरुग्राम: सोशल मीडिया पर हाल के दिनों में गुरुग्राम की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में खेती की जमीन सीवर के गंदे पानी में डूबी नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि ये सीवर का पानी 8 गांव की 5500 एकड़ जमीन में जमा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जानकारी के मुताबिक, सीवर का गंदा पानी नजफगढ़ ड्रेन का है. जोकि खेतों में जमा हो रहा है. किसानों के लिए ये बड़ी समस्या बन गया है.
जानकारी के मुताबिक ये वीडियो समाज सेवी एनजीओ परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश जांघू ने वायरल किया था. इस वीडियो को तकरीबन 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और तकरीबन 18 हजार लोगों ने शेयर किया. जिसके बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है.
राकेश जांघू के मुताबिक, 8 गांव के 2500 किसान परिवार इस अति गंभीर समस्या से जूझने पर मजबूर है,लेकिन फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकारों की अनदेखी के चलते 1500 एकड़ सीवर के पानी में डूबी जमीन वर्तमान में 5500 एकड़ हो गई है. बता दें, इस मामले को हरियाणा सरकार और दिल्ली सरकार ने गंभीरता से लिया है. वहीं जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है.