गुरूग्रामः डीटीपी ने डीएलएफ फेस 3 के यू ब्लॉक में 108 मकानों में चल रही 280 दुकानें सील की हैं. भारी पुलिस बल के साथ (Sealing in DLF of Gurugram) पहुंची डीटीपी की टीम ने अवैध रूप से चलाई जा रही दुकानों को ताले लगा सील कर दिया. डीटीपी इंफोसमेंट अधिकारी अमित मधोलिया ने बताया कि ये क्षेत्र रिहायश के लिए है लेकिन लोग इसका कमर्शियल इस्तेमाल कर रहे हैं.
कमर्शियल इस्तेमाल के कारण यहां भीड़ भाड़ रहती है और शोर शराबा होता है जिससे रह रहे लोगों को परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है. फेस 3 के यू ब्लाॅक मे रिहायशी मकानों में लोगों ने दुकानें बना (shops sealed in gurugram) रखी हैं जिसमें क्लीनिक, सैलून, जिम, प्राॅपर्टी डीलरों के ऑफिस, योगा सेंटर और कम्युनिकेशन स्टोर बनाए गए हैं. इन पर लोग खरीददारी के लिए आते हैं जिससे रास्ता भी बंद हो जाता है.