गुरुग्राम नगर निगम के सफाई कर्मचारी 38 दिनों से हड़ताल पर हैं. 27 मार्च से गुरुग्राम नगर निगम के 21 कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर हैं. अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी काले झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी किसी ने सुध नहीं ली है. लिहाजा सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम ऑफिस के बाहर ही टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस प्रदर्शन को लगभग 38 दिन हो चुके हैं.
वहीं भूख हड़ताल पर बैठे 21 कर्मचारियों को 6 दिन बीत चुके हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि काफी समय से सरकार के सामने मांगों को भी रखा गया, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया. सफाई कर्मचारियों का कहना है की बार-बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ. बीती 6 दिनों से 21 कर्मचारी लगातार भूख हड़ताल पर हैं. जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है.