हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की भूख हड़ताल जारी, आंदोलन की दी चेतावनी - गुरुग्राम नगर निगम

गुरुग्राम में सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल जारी है. गुरुग्राम नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

sanitation workers protest in gurugram
sanitation workers protest in gurugram

By

Published : Apr 1, 2023, 10:43 PM IST

गुरुग्राम नगर निगम के सफाई कर्मचारी 38 दिनों से हड़ताल पर हैं. 27 मार्च से गुरुग्राम नगर निगम के 21 कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर हैं. अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी काले झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी किसी ने सुध नहीं ली है. लिहाजा सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम ऑफिस के बाहर ही टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस प्रदर्शन को लगभग 38 दिन हो चुके हैं.

वहीं भूख हड़ताल पर बैठे 21 कर्मचारियों को 6 दिन बीत चुके हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि काफी समय से सरकार के सामने मांगों को भी रखा गया, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया. सफाई कर्मचारियों का कहना है की बार-बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ. बीती 6 दिनों से 21 कर्मचारी लगातार भूख हड़ताल पर हैं. जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम सदर बाजार में सीएम फ्लाइंग की रेड, NCERT की नकली किताबें बेचने वालों पर शिकंजा

बावजूद इसके अभी तक कर्मचारी संघ की मांगों पर सरकार या जिला प्रशासन की तरफ से ध्यान नहीं दिया गया है. सफाई कर्मचारियों ने भी साफ कर दिया है कि उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही साथ आने वाले दिनों में शहर का चक्का जाम किया जाएगा और उन्होंने कहा कि वो विधायक राकेश दौलताबाद और सुधीर सिंगला का पुतला भी फूकेंगे. कर्मचारी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने, समेत वेतन बढ़ोतरी और सुरक्षा उपकरणों को देने की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों ने कहा कि जबतक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details