गुरुग्राम:साइबर सिटी के खेड़की दौला टोल पर भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा ( Samyukat Ahir Regiment Morcha Protest In Gurugram है. धरने को अब भारतीय सेना से रिटायर्ड अधिकारियों का समर्थन मिलने लगा है. सेना से रिटायर्ड मेजर टीसी राव समेत कई अधिकारियों ने धरने में अपना समर्थन दिया है. इसके अलावा संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने सरकार को यह चेतावनी भी दी कि अगर भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं हुआ तो आगामी चुनावों में सरकार को वोट की चोट का सामना करना पड़ेगा.
प्रदर्शन के दौरान यह घोषणा की गई कि 23 मार्च को शहीद दिवस के मौके पर धरना स्थल पर यूपी, राजस्थान, बिहार व अन्य राज्यों से लाखो की तादाद में समर्थक गुरुग्राम के धरना स्थल पर पहुंचेंगे. इस दौरान गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा को भी 23 मार्च को पूरी तरह से फ्री कर दिया जाएगा. वहीं उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए यह भी साफ किया है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में खेड़की दौला टोल को पूरी तरह से फ्री करने की रणनीति भी बनाई जाएगी.
गुरुग्राम में बीते 4 फरवरी से अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की गई थी. अब इस धरने को 15 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. वही संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के सदस्य मनोज यादव का कहना है कि या तो भारतीय सेना में बनी बाकी रेजिमेंट को भी रद्द किया जाए. नहीं तो अहीर रेजिमेंट का गठन कर अहिरों को भी उनका हक दिया जाए. गौरतलब है कि अहीर रेजिमेंट की मांग बीते काफी समय से उठती आ रही है. अब इस अनिश्चितकालीन धरने से ये साफ हो गया है कि इस बार अहिर समाज के लोग सरकार से आर-पार की लड़ाई में नज़र आ रहे है.