गुरुग्राम: केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए बनाए गए नए कृषि कानून को रद्द करने के लिए किसान दिल्ली बार्डर पर जमे बैठे हैं. वहीं राष्ट्रीय किसान महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि ये इतना बड़ा मामला नहीं था जितना इसे बना दिया गया है. किसानों की आड़ में खालिस्तान और पाकिस्तान के नारे लगाए जा रहे हैं. वहीं अब शाहीन बाग में धरने पर बैठने वाले शरारती तत्व भी किसानों के आंदोलन के बीच पहुंच चुके हैं.
किसान नेताओं ने बताया कि राष्ट्रीय किसान महासंघ द्वारा आयोजित की गई बैठक में निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय किसान महासंघ के नेता बॉर्डर पर बैठे किसानों के बीच जाएंगे और उनको ये समझाने का काम करेंगे कि किसानों द्वारा रखी जा रही अधिकतर मांगों को सरकार मानने के लिए तैयार है. वहीं सरकार से भी अनुरोध करेंगे कि कोई भी निर्णय ऐसा ना ले जिससे देश के किसानों को नुकसान हो.