गुरुग्रामःडेंगू से लड़ाई के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वाईन फ्लू से लड़ने के लिए तैयार है. गुरूग्राम में स्वाईन फ्लू के देखते हुए रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है. स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण के लिए डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विस की ओर से स्वास्थ्य विभाग को एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर डिस्ट्रिक्ट रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन करे. इसके बाद गुरुग्राम में सभी निजी और सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में फ्लू की जांच के लिए स्क्रीनिंग सेंटर बनाए गए. इसके अलावा सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं.
रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन
स्वाइन फ्लू पर कंट्रोल के लिए स्वास्थ्य विभाग ने डिस्ट्रिक्ट रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है. ये टीम जिला में स्वाइन फ्लू के नियंत्रण के लिए स्कूल, कॉलेज में अवेयरनेस प्रोग्राम, इंडियन मेडिकल असोसिएशन और पैरा मेडिकल स्टाफ के बीच कोऑर्डिनेशन का काम करेगी. इस टीम की देखरेख में ही स्वाइन फ्लू के नियंत्रण के लिए सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा स्वाइन फ्लू या एच1एन1 फ्लू की जागरूकता के लिए रेडियो जिंगल्स और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, बैनर भी लगाए जाएंगे.
टीम ऐसे करेगी काम
स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण के लिए डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विस की ओर से स्वास्थ्य विभाग को एडवाइजरी जारी की गई. जिसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर डिस्ट्रिक्ट रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन करे. सभी निजी, सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में फ्लू की जांच के लिए स्क्रीनिंग सेंटर बनाए. इसके अलावा सभी सरकारी, गैर सरकारी हॉस्पिटल आइसोलेशन वॉर्ड, आईसीयू और वेंटिलेटर सहायता सुनिश्चित करें. जिसकी निगरानी सिविल सर्जन की ओर से गठित टीम करेगी.