हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'कुलदीप बिश्नोई को सरकार नहीं कर रही तंग, कानून के तहत हो रही कार्रवाई' - income tax

गुरुग्राम के सेक्टर-10 पहुंचे कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने जहां एक ओर जनता की समस्याएं सुनी. वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए कुलदीप बिश्नोई के घर पर चल रही छापेमारी पर कहा कि यह कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग की ओर से की जा रही है. हम लोग उन्हें तंग नहीं कर रहे हैं.

राव नरबीर सिंह, कैबिनट मंत्री

By

Published : Jul 28, 2019, 5:12 PM IST

गुरुग्राम: सेक्टर 10 के कम्युनिटी सेंटर पहुंचे कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने जहां जनता की समस्याएं सुनी. वहीं उन्होंने कुलदीप बिश्नोई के ठिकानों पर इनकम टैक्स की ओर से की गई छापेमारी पर कहा कि सरकार उन्हें तंग नहीं कर रही है. बल्कि यह इनकम टैक्स की ओर से कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है.

राव नरबीर सिंह, कैबिनेट मंत्री

उन्होंने यहा भी कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो गई थी और जो भी कार्रवाई चल रही है यह कानूनी कार्रवाई है. हमें उन्हें परेशान करने की जरुरत नहीं है. जबकि प्रदेश कांग्रेस में भूपेंद्र हुड्डा और कुलदीप बिश्नोई पर हुई कार्रवाई को लेकर लगातार विरोध हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details