हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राफेल पर झूठ बोल रहे हैं राहुल - राव इंद्रजीत सिंह - GURUGRAM

राफेल डील को लेकर बीजेपी सरकार पर लगाए जा रहे घोटाले के आरोप को केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सिरे से खारिज कर दिया. राव इंद्रजीत ने कहा कि राफेल मामले पर झूठा प्रचार किया जा रहा है, जनता सब जानती है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते राव इंद्रजीत सिंह.

By

Published : Apr 12, 2019, 3:13 PM IST

गुरुग्रामः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से राफेल डील को लेकर बीजेपी सरकार पर लगाए जा रहे घोटाले के आरोप को केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सिरे से खारिज कर दिया. राव इंद्रजीत ने कहा कि राफेल मामले पर झूठा प्रचार किया जा रहा है, जनता सब जानती है.

क्लिक कर देखें वीडियो.


आपको बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं और आज उन्होंने रेवाड़ी से अपने प्रचार अभियान की शुरूआत की. इस दौरान राव इंद्रजीत ने अपने निवास स्थान रामपुरा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.


वहीं उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज के श्राप वाले बयान पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बाबाओं से उलझना ठीक नहीं है.


राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अगले एक-दो दिन में रोहतक और हिसार सीट को लेकर भी बीजेपी टिकट का फैसला कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details