हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव के लिये चुनाव आयोग ने कसी कमर, गुरुग्राम में हुई उपायुक्तों की बैठक

गुरुग्राम में चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने ली बैठक. चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयार. सुरक्षा को लेकर भी चुनाव आयोग सख्त. 6 जिलों के अधिकारियों के साथ की बैठक.

बैठक लेते हुए हरियाणा के चीफ इलेक्शन ऑफिसर

By

Published : Mar 16, 2019, 6:03 PM IST

Updated : Mar 16, 2019, 11:24 PM IST

गुरुग्रामः लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. यही नहीं चुनाव आयोग की तरफ से आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नेताओं और राजनीतिक पार्टियों पर भी सख्ती दिखाने की बात लगातार कही जा रही है. चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की आचार संहिता उल्लंघन बख्शा नहीं जायेगा. वहीं चुनाव के मद्देनजर शनिवार को 6 जिल उपायुक्तों की मीटिंग बुलाई गई.

पत्रकारों से बात करते हुए गुरुग्राम में हरियाणा के चीफ इलेक्शन ऑफिसर राजीव रंजन ने लोगों से अपील की है कि वो अपने मतदान का प्रयोग जरुर करें. वहीं सुरक्षा को लेकर भी आयोग की तरफ से एक रणनीति तय की गई है. इसी कड़ी में गुरुग्राम में राजीव रंजन ने 6 जिलों के उपायुक्त और तमाम अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ रेवाडी, झज्जर, सोनिपत और रोहतक को शामिल किया गया.

पत्रकारों से बात करते हुए चुनाव आयुक्त

गुरुग्राम में आयोजित इस बैठक में राजीव रंजन ने आचार संहित का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए. वहीं चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए भी सभी अधिकारियों के साथ मिलकर चर्चा की गई. इस बैठक में सभी अधिकारियों ने अपने सुझाव रखें. साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से जो दिशा निर्देश जारी किए गए थे उस पर भी विचार-विमर्श किया गया और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न रहें इसको लेकर मंथन किया गया.

Last Updated : Mar 16, 2019, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details