गुरुग्राम: शुक्रवार को गुरुग्राम में रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी (resident welfare society gurugram) ने कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की. गुरुग्राम सेक्टर 29 में सेवोकॉन सेमिनार में रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी की समस्याओं को सुना. चार चरणों में इस सेमिनार (rwa seminar in gurugram) में रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के सुझाव लिए गए और उनकी समस्या के समाधान के लिए पॉलिसी बनाने पर विचार किया गया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधियों को ये आश्वासन दिया कि अगले 2 महीने में एक पॉलिसी बनाई जाएगी. जिसमें रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के अधिकार नियम और उनके लिए तमाम कानून इस पॉलिसी (property pal policy for rwa) में रखे जाएंगे. जिससे कि रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी अपने अधिकारों का पूर्ण रूप से प्रयोग कर सकेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के अधिकारों का हनन ना हो, इसको मध्य नजर रखते हुए एक संपत्ति पाल बनाया जाएगा.