गुरुग्रामःसोहना के आरटीसी भोंडसी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में गृह मंत्री अनिल ने पासिंग आउट परेड में शिरकत की और 1766 जवानों को शपथ दिलाई. नए जवानों में 1562 जवान ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं, तो 204 जवान शहरी इलाके से भर्ती हुए हैं. पुलिस के नए जवानों में कई ग्रेजुएट और प्रोफेशन कोर्स किए जवान भी शामिल हैं.
ज्यादातर जवान प्रोफेशन कोर्स किए
सभी जवानों ने पहले गृह मंत्री को सलामी दी और उसके बाद गृह मंत्री ने सभी जवानों को शपथ दिलाई. इस बैच में 251 जवान पोस्ट ग्रेजुएट, 1071 ग्रेजुएट, 19 जवान एम. टेक., 198 जवान बी.टेक., 29 जवान एम.बी.ए., 10 जवान एम.सी.ए., 15 जवान बी.एड., 12 जवान बी.बी.ए., 14 जवान बी.सी.ए., 4 जवान बी.फार्मा, 4 जवान जे.बी.टी., 235 जवान 12वीं और मात्र 3 जवान दसवीं पास हैं.
पुलिस को मिले बी.टेक, एम.टेक, एम.बी.ए. किए जवान, गृह मंत्री ने कहा हाईटेक होगी पुलिस. नए जवानों से हाईटेक होगी पुलिस - गृह मंत्री
इस मौके पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस बार बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं की पुलिस में भर्ती हुई है. गृहमंत्री ने कहा कि हरियाणा पुलिस को इतने काबिल जवान मिले है. इससे पुलिस विभाग तो हाईटेक होगा ही साथ-साथ पुलिस की कार्यप्रणाली में भी बदलाव भी होगा. उन्होंने दावा किया है कि अब पुलिस मजबूत भी होगी और जल्द ही सभी जवानों को उनके स्टेशन दे दिए जाएंगे.
हरियाणा पुलिस के लिए पंजाब के समान वेतन पर जल्द होगा काम - गृह मंत्री
हरियाणा पुलिस को पंजाब के बराबर सामान वेतन पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस पर जल्द काम किया जाएगा. वही पासिंग आउट परेड में जवानों ने जो परफॉर्मेंस दी, उसको देखते हुए अनिल विज ने सभी जवानों को 5 दिन का अवकाश देने की घोषणा की.
ये भी पढ़ेंः- मछली पालन की इस नई तकनीक से बढ़ा मुनाफा, दूर दराज के राज्यों में भी हो रही है चर्चा