गुरुग्राम:एमडीआई चौक के पास कुछ बदमाशों ने एक बिजनेसमैन के बेटे को किडनैप करने की कोशिश की गई. वारदात के दौरान बदमाशों ने राहुल को जबरन उसकी गाड़ी से निकालकर अपनी गाड़ी में बैठानी की कोशिस की लेकिन राहुल आरोपियों से भागने में कामयाब रहा और इस पूरी वारदात की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए नाका लगाया तो आरोपियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी, जिसमें नाके पर तैनात एसपीओ जयवीर को पेट में एक गोली लगी. मौका पाकर सभी आरोपी भागने में कामयाब रहे. एसपीओ जयवीर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत अभी खतरे से बाहर है.
उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने उन्हें खोजते हुए आसपास इलाकों में नाका लगा दिया था. पुलिस ने करीब एक घंटे बाद ही आरोपी अंशुल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एमडीआई चौक के पास एक खंडहर पड़ी इमारत में छिपा हुआ था. आरोपी के दो अन्य साथी मौके से फरार हैं.
अंशुल इससे पहले प्रदीप दहिया का गैंग का सदस्य रह चुका है, और इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड भी अंशुल है. इससे पहले भी अंशुल पर करीब एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. जिसमें दिल्ली, गुरुग्राम, पानीपत, और झज्जर जिला समेत कई इलाकों में अंशुल के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को आरोपियों के पास इनोवा गाड़ी बरामद हुई है. आरोपियों ने इनोवा पानीपत से लूटी थी. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए हैं.