गुरुग्राम:नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट मामला मामला सामने आया है. सोहना से सटे रोजका मेव थाना एरिया के गांव बारोटा मे स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट मामले में पुलिस ने 21 नामजद और 25 अन्य के खिलाफ चार पोक्सो एक्ट और मारपीट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
आरोपी छात्रों ने की थी अश्लील हरकत
अब तक पुलिस ने 5 नामजद सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रोजका मेव थाना पुलिस को पीड़ित नाबालिग छात्रा के पिता ने शिकायत देते हुए बताया कि उनकी पुत्री बारोटा गांव के सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है. जिसके साथ गांव उदाका के निवासी छात्रों ने अश्लील हरकत की.