हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CYBER CITY जल्द बन सकती है 'DIRT CITY' ! न हो विश्वास तो पढ़ें ये खबर - साइबर सिटी

साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम इस समय गंदगी की मार झेल रहा है. साइबर सिटी इन दिनों कूड़ा-कूड़ा हो रखी है. प्रशासन अपनी मौज में मस्त है और गुरुग्राम के लोग गंदगी में जीने को मजबूर हैं.

गुरुग्राम में बन रहा है गंदगी का ढेर

By

Published : Aug 19, 2019, 7:54 AM IST

गुरुग्राम: विश्व के मानचित्र पर साइबर सिटी के रूप में अपनी पहचान बना चुका गुरुग्राम अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. बरसात के चलते इन दिनों जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. इतना ही नहीं कूड़े से उठने वाली बदबू ने दुकानदारों का जीना मुहाल कर दिया है, लेकिन नगर निगम और इको ग्रीन के अधिकारी आंखे मूंदे बैठे हैं.

गुरुग्राम में बन रहा है गंदगी का ढेर, देखें वीडियो

वहीं ओल्ड जेल कॉम्पलेक्स भी कूड़े में तब्दील हो गया है. इससे उठने वाली बदबू के बीच पुलिसकर्मी मुंह पर रुमाल रख कर ड्यूटी करने को मजबूर हैं. बरसात के चलते ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ओल्ड जेल चौक पर तैनात पुलिसकर्मी खासे परेशान हैं. इतना ही नहीं यहां के दुकानदारों का भी बुरा हाल है. दुकानदारों की मानें तो कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है.

बता दें कि स्वच्छ अभियान में नंबर वन की दौड़ में शामिल होने के लिए जिला प्रशाशन पूरी कवायद कर रहा है. नगर निगम ने कूड़ा उठाने के लिए इको ग्रीन नामक कम्पनी को ठेका भी दे रखा है, लेकिन कम्पनी के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ऐसे में देखना होगा कि कूड़े से उठने वाली बदबू से दुकानदारों को कब तक निजात मिल पाती है या फिर महामारी फैलने के बाद ही जिला प्रशाशन की नींद खुलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details