सोहना:सोहना शहरमें पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है. बता दें कि टैंकर सप्लाई करने वाले युवक और कंपनी के सुरक्षा अधिकारियों के बीच आपसी झगड़ा हो गया था. मामले में कंपनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी और अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हो गए थे.
पुलिस ने पानी का टैंकर सप्लाई करने वाले युवक सहित करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सोसायटी में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर किया है.
बता दें कि पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर पानी का टैंकर सप्लाई करने वालों के साथ सैकड़ों की संख्या में गुर्जर बिरादरी के लोग सिटी पुलिस थाना पहुंचे. लोगों ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया. लोगों के साथ पूर्व विधायक भी पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने सुरक्षा सुपरवाइजर की शिकायत पर पानी सप्लाई करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. लोगों ने थाने का घेराव करते हुए दूसरे पक्ष पर भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की.