गुरुग्राम: साइबर सिटी के सेक्टर-10 के नागरिक अस्पताल में तीन महीने से आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के कारण मंगलवार को कर्मचारियों का गुस्सा फूट (outsourced employees protest in Gurugram) पड़ा. इसी के चलते मंगलवार को नागरिक अस्पताल की सेवाएं अचानक से बंद कर दी गई. जिससे अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई और जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ठेकेदार और आउटसोर्स कर्मचारियों के बीच फंसकर आम जन को लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर-10 के नागरिक अस्पताल में मंगलवार को अचानक तीन महीने से तनख्वाह ना दिए जाने पर आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं बंद (civil hospital services in Grurugram) कर दी. जिससे नागरिक अस्पताल में आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य विभाग का साफ तौर पर कहना है कि अभी तक इन लोगों की तनख्वाह के लिए फंड नहीं आ सका है. जिसके चलते इनका तीन महीने का वेतन लेट हो गया है.