गुरुग्राम:लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग में महज 5 दिन बाकी हैं. वोटिंग के नजदीक आते ही छोटे संगठन नेताओं को अपना समर्थन देने में लगे हैं. रेवाड़ी के करीब 1 लाख वोटर वाले नव चेतना मंच ने बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत को अपना समर्थन दिया है.
गुरुग्राम: कांग्रेस का 'हाथ' हुआ कमजोर, कई संगठनों ने किया राव इंद्रजीत का समर्थन
रेवाड़ी में नव चेतना मंच सहित कई संगठनों ने बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत का समर्थन किया है. संगठन की ओर से कहा गया कि इंद्रजीत की साफ छवि की वजह से वो उनका समर्थन कर रहे हैं.
कई संगठनों ने दिया समर्थन
नव चेतना मंच के साथ कई दूसरे छोटे संगठनों ने भी राव इंद्रजीत का समर्थन किया. साथ ही कैप्टन अजय यादव पर कई आरोप लगाए. संगठन की ओर से कहा गया कि राव इंद्रजीत की छवि बिलकुल साफ है जिस वजह से वो इस बार राव इंद्रजीत का समर्थन कर रहे हैं.
कैप्टन अजय यादव पर लगाए आरोप
कैप्टन अजय यादव पर आरोप लगाते हुए संगठन की ओर से कहा गया कि कैप्टन ने रेवाड़ी में अपने चेहतों से कब्जे कराए हैं. किसान कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.