हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

NGT ने CISF को सोहना के मंडावर गांव में पेड़ काटने से रोका - सोहना की खबर

सीआईएसएफ को सोहना के मंडावर गांव में पेड़ों की कटाई से एनजीटी ने रोक दिया है. मंडावर गांव के राजस्व एस्टेट में सीआईएसएफ की ओर से खरीदी गई 260.74 एकड़ जमीन में से 136.65 एकड़ क्षेत्र अरावली प्रोजेक्ट प्लांटेशन के तहत आती है.

ngt prevents cisf from cutting down trees in mandavar village of sohna
ngt prevents cisf from cutting down trees in mandavar village of sohna

By

Published : May 15, 2020, 10:50 PM IST

गुरुग्राम:एनजीटी ने सीआईएसएफ को सोहना के मंडावर गांव में जरूरी अनुमति न मिलने तक पेड़ों की कटाई करने से रोक दिया है. एनजीटी ने ये फैसला उस याचिका पर सुनाया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि जंगल के 260 एकड़ क्षेत्र में बिना किसी अनुमति के गैर वनीय गतिविधि की जा रही है. .

एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि सीआईएसएफ ने डिवीजनल वन अधिकारी से अनुमति लिए बिना ही अक्तूबर 2019 में पेड़ों की कटाई और कार्य स्थल की सफाई का काम शुरू कर दिया था. ऐसे में अब सीआरपीएफ ने उस पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

रिपोर्ट में कहा गया कि गुरुग्राम में मंडावर गांव के राजस्व एस्टेट में सीआईएसएफ की ओर से खरीदी गई 260.74 एकड़ जमीन में से 136.65 एकड़ क्षेत्र अरावली प्रोजेक्ट प्लांटेशन के तहत आती है. सुप्रीम कोर्ट और वन संरक्षण कानून 1980 के आदेश के अनुसार, ये वन क्षेत्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details