गुरुग्राम:एनजीटी ने सीआईएसएफ को सोहना के मंडावर गांव में जरूरी अनुमति न मिलने तक पेड़ों की कटाई करने से रोक दिया है. एनजीटी ने ये फैसला उस याचिका पर सुनाया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि जंगल के 260 एकड़ क्षेत्र में बिना किसी अनुमति के गैर वनीय गतिविधि की जा रही है. .
एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि सीआईएसएफ ने डिवीजनल वन अधिकारी से अनुमति लिए बिना ही अक्तूबर 2019 में पेड़ों की कटाई और कार्य स्थल की सफाई का काम शुरू कर दिया था. ऐसे में अब सीआरपीएफ ने उस पर रोक लगा दी है.