गुरुग्राम:नए साल 2020 का आगाज हो चुका है. देश और दुनिया में लोगों ने जश्न मनाकर नए साल का स्वागत किया. अगर बात गुरुग्राम की करें तो यहां भी लोग ने झुमकर पुराने साल को विदाई दी.
कुछ इस अंदाज में मना नए साल का जश्न कड़ाके की सर्दी के बावजूद साइबर सिटी गुरुग्राम में लोगों को हुजूम देखने को मिला. सिर्फ गुरुग्राम ही नहीं बल्कि दिल्ली सहित दूसरे जगहों से भी लोग गुरुग्राम सिर्फ नए साल का जश्न मानने पहुंचे. लोगों की ज्यादा संख्या को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा.
गुरुग्राम पुलिस दिखी मुस्तैद
गुरुग्राम पुलिस के 3 हजार पुलिसकर्मी सेक्टर 29, एमजी रोड, साइबर हब, मानेसर के कई इलाकों सहित अलग-अलग जगहों पर तैनात थे, ताकि हुड़दंग और मारपीट को रोका जा सके. गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने बताया कि गुरुग्राम में लोगों ने शांति और बिना किसी झगड़े के जश्न मनाया. साथ ही उन्होंने सभी लोगों को नए साल की बधाई भी दी.
ये भी पढ़िए:गुरुग्राम: ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ किया गया नए साल का स्वागत
छात्रों ने परिवार संग मनाया जश्न
वहीं नए साल का जश्न मानने पहुंचे कुछ छात्रों ने बताया कि वो हर साल इसी तरह परिवार के साथ नए साल का स्वागत करते हैं. वो यही उम्मीद करते हैं कि आने वाला साल सभी के लिए अच्छा हो.