गुरुग्राम:हरियाणा के गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव में बीते मंगलवार की देर रात को राहुल की हत्या का मामला सामने आया था. हत्याकांड में पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों बाद एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी का किसी गैंग से संबंधित नहीं है. वहीं, पुलिस अब बाकि आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है.
गुरुग्राम में मंगलवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब तीन हथियारबंद बदमाशों ने राहुल नाम के शख्स को गोलियों से भून दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी दीपक राघव को गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी की पहचान 20 वर्षीय दीपक राघव के रूप में की गई है. दरअसल इस हत्याकांड की जिम्मेवारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों द्वारा ली गई थी. कथित बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा गया था, कि गैंगस्टर कौशल के साथ राहुल के संबंध होने के चलते उसको मौत के घाट उतारा गया है.