हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लापरवाह कर्मचारियों पर चला गुरुग्राम नगर निगम का चाबुक, निकाले गए 79 आउटसोर्स कर्मचारी - गुरुग्राम नगर निगम

गुरुग्राम नगर निगम में लापरवाह कर्मचारियों की छंटनी जारी है. नगर निगम ने सख्ती बरतते हुए आउटसोर्स पर नियुक्त 79 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं.

लापरवाह कर्मचारियों पर गुरुग्राम नगर निगम का चाबुक

By

Published : Nov 15, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 5:39 PM IST

गुरुग्राम:हरियाणा में सबसे ज्यादा रेवन्यू देने वाला नगर निगम ने अपने लापरवाह कर्मचारियों पर शिकंजा कसा है. गुरुग्राम नगर निगन ने आउटसोर्स पर रखे करीब 79 कर्मचारियों को घर का रास्ता दिखा दिया है. लगातार मिल रही शिकायतों और पॉल्यूशन डिपार्टमेंट की ओर से निगम पर लगाए भारी भरकम चलना के बाद ये कार्रवाई की गई है.

गुरुग्राम नगर निगम ने 79 कर्मचारियों को निकाला
नगर निगम काफी वक्त से इन सभी कर्मचारियों को निकालने की तैयारी में था. पिछले साल नगर निगम ने तीन दस्तों की टीम बनाई थी, जिसमें मार्केटिंग मैनेजमेंट, डिफेसमेंट और पोलोथिंग विभाग शामिल था, लेकिन इन अधिकारियो और कर्मचारियों ने किसी भी विभाग में संतोशजनक काम नहीं किया. जिससे नाराज नगर निगम ने लापरवाह कर्मचारियों की लिस्ट बनाई और फिर बाहर का रास्ता दिखा दिया.

आउटसोर्स के 79 कर्मचारी गुरुग्राम नगर निगम से बाहर

लापरवाही के बाद निकाला गया बाहर
बता दें कि निकाले गए कर्मचारियों में एक दर्जन जूनियर इंजिनियर, सुपरवाइजर, मल्टी टास्क वर्कर शामिल हैं. निकाले गए कर्मचारियों की वजह से नगर निगम को एक करोड़ का नुकसान हुआ है. जिसके बाद नगर निगम की ओर से ये कार्रवाई की गई है. वहीं इन कर्मचारियों को निकालने के बाद निगम पर काम का बोझ पड़ेगा, लेकिन इस बोझ से निपटने के लिए नगर निगम ने एक अलग टीम तैयार की है.

ये भी पढ़िए:विधानसभा सत्र में 75 प्रतिशत युवाओं को नौकरी देने का प्रस्ताव कराएंगे पास- नैना चौटाला

निगम का चालान होने के बाद हुई कार्रवाई

नगर निगम मेयर मधु आजाद ने कहा कि लगातार इन कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी. जिस वजह से ये कार्रवाई की गई. बता दें कि पॉल्यूशन डिपार्टमेंट की ओर से नगर निगम पर भारी जुर्माना लगाया गया है. जिसके बाद से निगम के अधिकारी अपने कर्मचारियों पर नाराज थे.

Last Updated : Nov 15, 2019, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details