गुरुग्राम: पटौदी में हत्या के प्रयास मामले में आरोपी कथित गौ रक्षक मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर को पटौदी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने मोनू मानेसर को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दरअसल बजरंग दल का संयोजक मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर अभी तक इस मामले में गिरफ्तारी से बच रहा था. नूंह हिंसा मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.
मोनू मानेसर फिलहाल नासिर और जुनैद हत्याकांड में राजस्थान जेल में बंद था. घटना इसी साल 7 फरवरी की देर रात पटौदी के बाबर शाह मोहल्ले की है, जहां दो समुदायों में हुए विवाद के बाद पहले पथराव हुआ और उसके बाद गोलियां चलने लगी. आरोप है कि मोनू मानेसर ने अवैध असलहों से फायरिंग की थी. इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया था. फायरिंग में 12 वीं क्लास के छात्र को गोली लगी गई थी.
ये भी पढ़ें-Nasir Junaid Murder Case : एनकाउंटर के डर से याचिका पर मोनू मानेसर के वकील का इनकार, जानिए पूरा सच