हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार को मिली मंजूरी, सीएम ने ट्वीट कर जताया आभार

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार को मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर धन्यवाद किया.

metro expansion in gurugram
metro expansion in gurugram

By

Published : Jun 7, 2023, 5:34 PM IST

गुरुग्राम: बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई. बैठक में गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार को मंजूरी दे दी गई है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गुरुग्राम के हुड्डा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी गई है. जिससे गुरुग्राम वासियों को जाम से निजात मिलेगी. गुरुग्राम से हुड्डा सिटी सेंटर के बीच नई मेट्रो लाइन तथा द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक स्पर लाइन की घोषणा की गई है. इस घोषणा के बाद सीएम मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट को ट्वीट कर धन्यवाद किया.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा कि 'गुरुग्राम से हुडा सिटी सेंटर के बीच नई मेट्रो लाइन तथा द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक स्पर लाइन की घोषणा करने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय कैबिनेट का धन्यवाद करता हूँ। यह New Gurugram से Old Gurugram की कनेक्टिविटी को सुगम बनाएगी, NCR क्षेत्र में तीव्र यातायात व रोजगार के अवसर बढ़ाने में सहायक भी होगी।'

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भी ट्वीट कर लिखा 'हुडा सिटी सेंटर के बीच नई मेट्रो लाइन तथा द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक स्पर लाइन की घोषणा करने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय कैबिनेट का धन्यवाद करता हूँ।'

ये भी पढ़ें- Cabinet Decisions: मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, धान, अरहर, मूंग, उड़द के MSP में भारी बढ़ोतरी

बता दें कि गुरुग्राम हुड्डा सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच 28.50 किमी की दूरी में 27 स्टेशन होंगे. इस मेट्रो परियोजना की कुल लागत 5452 करोड़ आंकी गई है. खास बात ये है कि हुड्डा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो के इस प्रोजेक्ट को 4 साल में पूरा करने का प्रस्ताव रखा गया है. जिसे हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा लागू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details