गुरुग्राम: बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई. बैठक में गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार को मंजूरी दे दी गई है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गुरुग्राम के हुड्डा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी गई है. जिससे गुरुग्राम वासियों को जाम से निजात मिलेगी. गुरुग्राम से हुड्डा सिटी सेंटर के बीच नई मेट्रो लाइन तथा द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक स्पर लाइन की घोषणा की गई है. इस घोषणा के बाद सीएम मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट को ट्वीट कर धन्यवाद किया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा कि 'गुरुग्राम से हुडा सिटी सेंटर के बीच नई मेट्रो लाइन तथा द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक स्पर लाइन की घोषणा करने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय कैबिनेट का धन्यवाद करता हूँ। यह New Gurugram से Old Gurugram की कनेक्टिविटी को सुगम बनाएगी, NCR क्षेत्र में तीव्र यातायात व रोजगार के अवसर बढ़ाने में सहायक भी होगी।'