गुरुग्राम: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. हरियाणा में भी कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आवाज उठने लगी है. मांगलवार को गुरुग्राम में हिंदू संगठन के नेताओं ने कमलेश तिवारी के हत्यारों पर करवाई और जांच की मांग को लेकर पीएम मोदी के नाम गुरुग्राम के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.
हिंदू संगठन के नेता विक्रम का कहना है कि कमलेश तिवारी की सुरक्षा हटना ही उनकी हत्या की वजह बना है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल करते हुए कहा कि जब लगातार कमलेश तिवारी को हत्या की धमकियां मिल रही थी तो उनकी सुरक्षा घटाने की सिफारिश किसने की इसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने योगी के 2009 में लोकसभा वाले बयान का भी जिक्र किया, जिसमें योगी लोकसभा में खड़े होकर अपनी सुरक्षा के लिए रोए थे.