हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन

यूपी की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में दक्षिणी हरियाणा के शिवसेना अध्यक्ष ने गुरुग्राम के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 22, 2019, 11:45 PM IST

गुरुग्राम: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. हरियाणा में भी कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आवाज उठने लगी है. मांगलवार को गुरुग्राम में हिंदू संगठन के नेताओं ने कमलेश तिवारी के हत्यारों पर करवाई और जांच की मांग को लेकर पीएम मोदी के नाम गुरुग्राम के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

हिंदू संगठन के नेता विक्रम का कहना है कि कमलेश तिवारी की सुरक्षा हटना ही उनकी हत्या की वजह बना है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल करते हुए कहा कि जब लगातार कमलेश तिवारी को हत्या की धमकियां मिल रही थी तो उनकी सुरक्षा घटाने की सिफारिश किसने की इसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने योगी के 2009 में लोकसभा वाले बयान का भी जिक्र किया, जिसमें योगी लोकसभा में खड़े होकर अपनी सुरक्षा के लिए रोए थे.

कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन

हत्यारों को हो फांसी
वहीं उन्होंने आगे कहा कि कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद हिंदू संगठन के नेताओं में दहशत का माहौल है. ऐसे में हिन्दू संगठन के कई नेता सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. साथ ही कमलेश तिवारी के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़कर फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कमलेश तिवारी हत्याकांडः हत्यारोपी अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details