हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम के मेदांता में मेघालय विधानसभा स्पीकर डोनकुपर रॉय का निधन - haryana news

मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है.

मेघालय विधानसभा स्पीकर डोनकुपर रॉय

By

Published : Jul 28, 2019, 7:53 PM IST

गुरुग्रामः मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. 64 साल के डोनकुपर रॉय ने रविवार दोपहर 3 बजे अंतिम सांसे ली.

मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का रविवार को निधन हो गया है. पिछले काफी दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनकी उम्र करीब 64 साल थी. डोनकुपर रॉय लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रविवार दोपहर करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details