गुरुग्रामः मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. 64 साल के डोनकुपर रॉय ने रविवार दोपहर 3 बजे अंतिम सांसे ली.
गुरुग्राम के मेदांता में मेघालय विधानसभा स्पीकर डोनकुपर रॉय का निधन - haryana news
मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है.
मेघालय विधानसभा स्पीकर डोनकुपर रॉय
मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का रविवार को निधन हो गया है. पिछले काफी दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनकी उम्र करीब 64 साल थी. डोनकुपर रॉय लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रविवार दोपहर करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली है.