हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद हुई शादी, अब महिला ने पति पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

गुरुग्राम पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. पीड़िता पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. जिसने युवक के साथ लव मैरिज की थी.

gurugram rape case
gurugram rape case

By

Published : Jun 22, 2020, 10:57 PM IST

गुरुग्राम: पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक महिला ने युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया है. महिला का कहना है कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी. जिसके बाद उनकी शादी हुई, लेकिन उसके साथ दुष्कर्म कर उसका पति फरार है. गुरुग्राम के महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली 32 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया से फरीदाबाद निवासी युवक से हुई थी. इसके बाद युवक महिला से मिलने के लिए पश्चिम बंगाल में मिलने गया था और वहां पर शादी भी कर ली. उसके बाद दोनों गुरुग्राम में आकर रहने लगे.

ये भी पढ़ें-सोनीपत: जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

कुछ दिन पहले महिला को पता चला कि उसके पति की दूसरी शादी हो रखी है. उसके बाद दोनों का झगड़ा होने लगा और पति उसको छोड़ कर चला गया. इसके बाद पीड़ित महिला ने युवक को कई बार फोन किया, लेकिन उसका फोन नहीं लगा. पीड़ित महिला ने बताया कि युवक फिर कभी घर वापस नहीं आया. ऐसे में परेशान होकर पीड़ित महिला ने गुरुग्राम पुलिस को इसकी शिकायत दी.

जिसके बाद गुरुग्राम के महिला थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं महिला थाना प्रभारी की मानें तो जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, फिर शादी और अब महिला ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details