गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में हुक्के को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि तीन पुलिसकर्मियों ने एक घर में घुसकर हुक्के की मांग करने लगे. हुक्का न मिलने पर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी गई. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में ये पुलिसकर्मी एक घर में घुस गए और हुक्का पीने की जिद करने लगे. लोगों के मना करने पर पुलिस कर्मियों ने मारपीट शुरु कर दी. फिलहाल, तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करके विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों ने खुद को गुरुग्राम डीसीपी साउथ कार्यालय में कार्यरत बताया है. घटना बुधवार रात तकरीबन 9:30 बजे की है. जब गुरुग्राम के फाजिलपुर गांव में कांग्रेसी नेता रोहताश बेदी के बड़े भाई परमजीत बेदी अपने घर के बाहर बैठे हुक्का पी रहे थे. उसी दौरान एक कार में पांच पुलिसकर्मी वहां पर आ गए. पांचो पुलिसकर्मी नशे में चूर थे. पुलिसकर्मियों ने एक मकान के बाहर हुक्का रखा देखा तो वह वहीं रुक गए और हुक्का पीने की जिद (Man beaten up for hookah in Gurugram) करने लगे.
जब हुक्का देने से मना किया गया तो इन्होंने घरवालों से अभद्रता करनी शुरू कर दी और पुलिसिया रौब दिखाने लगे. घर वालों ने मिलकर इन पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी. दो पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गए जबकि एक सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल इनके हत्थे चढ़ गया.