हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सफाई के दौरान मूर्ति खंडित हुई तो महंत ने युवक को उतारा मौत के घाट, साथियों के साथ पेड़ से बांधकर पीटा - गुरुग्राम में महंत ने की युवक की हत्या

गुरुग्राम सेक्टर-37 के बणी मंदिर में महंत ने युवक की हत्या कर दी. युवक का कसूर इतना था कि मंदिर की सफाई करते वक्त उससे मूर्ति खंडित हो गई थी. जिसके बाद महंत ने अपने साथियों के साथ युवक को पेड़ से बांधकर लाठी डंडों से पीटा. जिससे उसकी मौत हो गई.

youth murder in gurugram
youth murder in gurugram

By

Published : Apr 21, 2023, 8:06 PM IST

गुरुग्राम: शुक्रवार को गुरुग्राम से हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां मंदिर में सफाई करने के दौरान एक युवक से मंदिर में रखी मूर्ति खंडित हो गई. इस बात की जानकारी युवक ने मंदिर के महंत को दी. जिसके बाद महंत युवक पर आग बबूला हो गया और अपने साथियों को बुलाकर युवक को बेरहमी से पीटा. जिससे युवक की मौत हो गई. जिन दो साथियों के साथ मंदिर के महंत ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. उनपर पहले ही हत्या के प्रयास और नाबालिग से रेप के मामले दर्ज हैं. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसी पेड़ से बांधकर की थी युवक की पिटाई

पुलिस ने तीनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. मथुरा के रहने वाले महेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि इन दिनों वो मंदिर में टाइल लगाने का काम करता है. वो कई दिनों से गुरुग्राम सेक्टर-37 के बणी वाले मंदिर में टाइल लगाने का काम कर रहा है. महेश ने बताया कि दीपेश उर्फ राजू रोजाना की तरह मूर्ति की सफाई करने आया था. सफाई करने के दौरान उससे एक मूर्ति के हाथ की उंगलियां टूट गई. इस बारे में दीपेश ने मंदिर के महंत अजीत पुजारी को बताया. जिसके बाद अजीत ने युवक की पिटाई शुरू कर दी.

अपने दो साथियों की मदद से उसने मंदिर में लगे बरगद के पेड़ से दीपेश को रस्सी से बांध दिया. जिसके बाद अपने साथी सोनू बल्हारा और सोनू उर्फ सिला के साथ रात भर युवक की लाठी और डंडों से पिटाई की. शिकायतकर्ता महेश ने बताया कि जब उसने मारपीट का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे धमकाकर अपना काम पूरा करने की बात कही. जिसके बाद महेश अपना काम पूरा कर घर लौट गया. सुबह जब वो दोबारा टाइल लगाने का काम करने आया तो देखा कि दीपेश मंदिर में बरगद के पेड़ से बंधा हुआ है. पिटाई की वजह से उसकी मौत हो गई है.

इसी पेड़ से बांधकर की थी युवक की पिटाई

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी पुलिस ने गैंगस्टरों के ठिकानों पर मारा छापा, पांच वांछित गिरफ्तार, पुरानी करेंसी और भारी मात्रा में असलहा बरामद

महेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अभी तक की जांच में पता चला है कि महंत के साथी सोनू बल्हारा पर नाबालिग से रेप और सोनू उर्फ सिला पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. इन तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details