गुरूग्राम: 21वीं सदी में आज भी प्यार करना शायद किसी कत्ल से कम नहीं. साइबर सिटी गुरूग्राम के राठीवास गांव (Rathiwas Village Of Gurugram) में 26 साल की एक महिला को एक युवक से प्यार करना इतना महंगा पड़ा कि उसको अपने प्यार की कीमत जान दे कर चुकानी पड़ी. वो भी तब जब लड़की ने प्रेमी के प्यार पर भरोसा कर अपने घर वालों तक छोड़ दिया. प्रेमी ने हत्या की इस वारदात को बेवफाई के संदेह में अंजाम दिया है.
प्रेम के ढाई अक्षर को ढाई साल में ही किया शर्मसार- मिली जानकारी के मुताबिक घटना गुरुग्राम के बिलासपुर (Bilashpur Gurugram) थाना क्षेत्र की है. हत्यारे की शिनाख्त राहुल उर्फ सोनू के रूप में हुई है. जबकि मृतका की पहचान भारती के रूप में हुई है. महिला करीब तीन साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी. उसके बाद से वह राहुल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. राहुल और भारती पिछले ढाई साल से एक दूसरे के साथ लिव इन में रह रहे थे. भारती ने दो दिन पहले ही किराएं पर एक नया फ्लैट रहने के लिए लिया था. हत्यारा राहुल 2 दिन पहले ही अपनी प्रेमिका भारती के साथ रहने आया था लेकिन शनिवार सुबह उसने अपनी प्रेमिका को दूसरे कमरे में बुलाया और उसकी चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी. उसने महिला की गर्दन पर चाकू से तीन वार किए।
प्रेमिका के खून से सना हुआ था आरोपी- हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद ही गुरुग्राम पुलिस को इस हत्या की जानकारी दी. जब गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची तब तक भारती की सांसे रुक चुकी थी. उसके शव के पास वो चाकू भी पड़ा था जिससे उसकी हत्या की गई थी. गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर ही हत्यारे राहुल को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान वो अपनी ही प्रेमिका के खून से पूरी तरह सना हुआ था. आरोपी सोनू उसके शव के पास बैठा था. सोनू रंगाई का काम करता था.