हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अवैध संबंधों के शक के चलते प्रेमी ने की लिवइन पार्टनर की हत्या, खुद दी पुलिस को फोन पर सूचना - Rathiwas Village Of Gurugram

गुरुग्राम में शनिवार को 26 साल की एक महिला को उसके लिव इन रिलेशन पार्टनर ने बेवफाई के संदेह में चाकू घोंपकर मार (Murder In Gurugram) डाला. आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. इस बात की जानकारी गुरुग्राम पुलिस ने दी.

Murder In Gurugram
अवैध संबंधों के शक के चलते प्रेमी ने की लिवइन पार्टनर की हत्या, खुद दी पुलिस को फोन पर सूचना

By

Published : Jun 5, 2022, 7:57 AM IST

गुरूग्राम: 21वीं सदी में आज भी प्यार करना शायद किसी कत्ल से कम नहीं. साइबर सिटी गुरूग्राम के राठीवास गांव (Rathiwas Village Of Gurugram) में 26 साल की एक महिला को एक युवक से प्यार करना इतना महंगा पड़ा कि उसको अपने प्यार की कीमत जान दे कर चुकानी पड़ी. वो भी तब जब लड़की ने प्रेमी के प्यार पर भरोसा कर अपने घर वालों तक छोड़ दिया. प्रेमी ने हत्या की इस वारदात को बेवफाई के संदेह में अंजाम दिया है.

प्रेम के ढाई अक्षर को ढाई साल में ही किया शर्मसार- मिली जानकारी के मुताबिक घटना गुरुग्राम के बिलासपुर (Bilashpur Gurugram) थाना क्षेत्र की है. हत्यारे की शिनाख्त राहुल उर्फ सोनू के रूप में हुई है. जबकि मृतका की पहचान भारती के रूप में हुई है. महिला करीब तीन साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी. उसके बाद से वह राहुल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. राहुल और भारती पिछले ढाई साल से एक दूसरे के साथ लिव इन में रह रहे थे. भारती ने दो दिन पहले ही किराएं पर एक नया फ्लैट रहने के लिए लिया था. हत्यारा राहुल 2 दिन पहले ही अपनी प्रेमिका भारती के साथ रहने आया था लेकिन शनिवार सुबह उसने अपनी प्रेमिका को दूसरे कमरे में बुलाया और उसकी चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी. उसने महिला की गर्दन पर चाकू से तीन वार किए।

प्रेमिका के खून से सना हुआ था आरोपी- हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद ही गुरुग्राम पुलिस को इस हत्या की जानकारी दी. जब गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची तब तक भारती की सांसे रुक चुकी थी. उसके शव के पास वो चाकू भी पड़ा था जिससे उसकी हत्या की गई थी. गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर ही हत्यारे राहुल को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान वो अपनी ही प्रेमिका के खून से पूरी तरह सना हुआ था. आरोपी सोनू उसके शव के पास बैठा था. सोनू रंगाई का काम करता था.

बेवफाई की संदेह में दिया वारदात को अंजाम- आरोपी राहुल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे शक था की उसकी प्रेमिका का अफेयर किसी और के साथ चल रहा है. इसी वजह से दोनों के बीच शनिवार सुबह बहस हुई और इसके बाद उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक मृतका पलवल की रहने वाली थी जबकि आरोपी राहुल राजस्थान के भिवाड़ी (Bhiwadi District Rajasthan) का रहने वाला है. फिलहाल मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भिजवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस अभी भी आरोपी से पूछताछ कर हत्या की असली वजह जानने में जुटी हुई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details