गुरुग्रामःदेश भर में दूसरे चरण के लॉकडाउन के बीच सभी लोगों तक खाना पहुंचे इसकी तैयारी साइबर सिटी गुरुग्राम में भी लगातार जारी है. लॉकडाउन के बीच सभी इलाकों में योजनाबद्ध तरीके से खाना पहुंच सके, इसके लिए खुद विधायक सुधीर सिंगला ने कमान संभाल ली है.
सिद्धेश्वर स्कूल में बन रहा खाना
कोरोना वायरस महामारी के बीच लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों और गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला की तरफ से गरीब परिवार और लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. गुरूग्राम में सिद्धेश्वर स्कूल में रसोई बनाई गई है. जहां हजारों लोगों के लिए रोजाना खाना पकाया जा रहा है.
बनाया गया खाना लोगों तक सही समय और सही जगह पर पहुंचाया जा सके. इसके लिए खुद विधायक सुधीर सिंगला रोजाना रसोई में आकर अपनी निगरानी में खाना पैक करा रहे हैं. कोई भी गुरुग्रामवासी उनके नंबर पर फोन करके खाना पहुंचाने के लिए आग्रह कर सकता है.