हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोहना: धोबीघाट पर भू-माफिया जमा रहे कब्जा, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन - प्रदर्शन करते लोग

सोहना में धोबी समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि उनकी जमीन पर भूमाफियों ने कब्जा जमा लिया. साथ ही इस काम में अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप भी लगाया है.

प्रदर्शन कर रहे लोग

By

Published : Jul 22, 2019, 8:49 PM IST

गुरुग्राम:सोहना में भू-माफियाओं का बोलबाला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. अधिकारियों से मिलीभगत कर भू-माफिया धोबी घाट की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करते जा रहे हैं. जमीन पर हो रहे कब्जे खिलाफ धोबी समाज के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. लोगों का कहना है कि अधिकारी उनकी समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं.

आपको बता दें कि सोहना गुरुद्वारा के समीप धोबी समाज की जमीन है. जिसे सरकार ने धोबी समाज को दिया हुआ है, ताकि वे अपने कपड़े धोने का काम वहां कर सकें, लेकिन इस जमीन पर सोहना के कुछ भू-माफिया की निगाहे गड़ गई. इस जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया.

प्रदर्शन कर रहे लोग

धोबी समाज के लोगों का कहना है कि उनकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है. भू-माफिया झूठी डिग्री दिखाकर उन्हें बरगला रहे हैं, जबकि कोर्ट ने उस डिग्री को खारिज कर दिया है. लोगों का आरोप है कि इस काम में अधिकारी भी संलिप्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details