गुरुग्राम: साइबर सिटी के सेक्टर 84-85 में कंस्ट्रक्शन साइट पर बेसमेंट की खुदाई के दौरान एक बड़ा हादसा (under construction building collapses in Gurugram) होने का मामला सामने आया है. जहां मिट्टी धंसने से दो मजदूर उसके नीचे दब गए. जिसकी जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग और राहत एवं बचाव कार्य की टीम ने दबे हुए लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया. हालांकि मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे मजदूर हालत ठीक है.
दरअसल गुरूग्राम के सेक्टर 84-85 में एसएस ग्रुप कंस्ट्रक्शन कंपनी का निर्माण कार्य किया जा रहा था. करीब साढ़े 11 बजे मिट्टी की खुदाई के दौरान मिट्टी नीचे धंस (mudslide in Gurugram) गई और इसकी चपेट में 2 मजदूर आ गए. इसकी जानकारी तुरंत जिला प्रशासन को दी गई और मौके पर दमकल विभाग कि टीम राहत कार्य के लिए पहुंची. जिन्होंने तुरंत दबे हुए मजदूरों को निकाला लिया. हालांकि एक मजदूर को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है, तो वहीं दूसरे मजदूर की हालत ठीक बताई जा रही है