केआर मंगलम यूनिवर्सिटी की BCA की छात्रा ने किया सुसाइड. गुरुग्राम: सोहना में बीसीए सेकंड ईयर की एक छात्रा ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. उसका शव उसके फ्लैट से बरामद हुआ है. छात्रा के सेक्टर 5 के दोहला रोड स्तिथ एमवीएन सोसायटी में रहकर पढ़ाई कर रही थी. मृतक का नाम दीपिका था, जो सोहना के केआर मंगलम यूनिवर्सिटी से बीसीए कर रही थी. उसके साथ उसकी एक क्लामेट भी रह रही थी लेकिन घटना के समय वो फ्लैट में नहीं थी.
घटना की जानकारी उस समय मिली, जब मृतक के साथ उसी फ्लैट में रहने वाली उसकी क्लासमेट यूनिवर्सिटी से फ्लैट पर पहुची. जब छात्रा पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर आवाज मारने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसकी क्लासमेट ने अपने जानने वालों और आस-पास के लोगों को जनकारी दी. उसके बाद फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया. कमरे में अंदर जाते ही लड़की का शव बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम की इस नामी कंपनी में कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सोहना सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसकी जानकारी सोहना सिटी थाना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोहना नागरिक अस्पताल के शव गृह में भेजा. मृतक छात्रा दीपिका के पिता बाल किशन उपाध्याय ने बताया कि उनकी बेटी 3 महीने से दिल्ली अशोक नगर स्थित अपने घर से रोजना सोहना केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के लिए अप डाउन कर रही थी. उसका सपना आईएसएस बनने का था. वो दो दिन पहले ही घर से सोहना के लिए आई थी और अपनी क्लासमेट के साथ एमवीएन सोसायटी के एक फ्लैट में रह रही थी.
पिता के मुताबिक एक दिन पहले भी रात 10 बजे परिवार के साथ उसने बात की थी. लेकिन उसने घर वालों के सामने किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं बताई. अगले ही दिन उसके सुसाइड की खबर मिल गई. इस मामले में सोहना सिटी थाना पुलिस ने मृतका के पिता के बयानों पर 174 की कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या की जांच कर रही है. बेटी की अचानक मौत से घरवाले भी हैरान हैं, कि उसने ऐसा कदम क्यों उठा लिया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: हफ्तेभर पहले पति ने की आत्महत्या, अब पत्नी ने बेटी के साथ लगाया मौत को गले